सीतामढ़ी, अगस्त 12 -- रुन्नीसैदपुर। प्रखंड में लगातार कम बिजली आपूर्ति से नाराज ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सोमवार को नाराज बिजली उपभोक्ता दर्जनों की संख्या में प्रखंड मुख्यालय स्थित स्थानीय विद्युत अवर प्रमंडल का घेराव कर बवाल काटा। इस दौरान उपभोक्ताओं ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर टायर जलाकर आगजनी करते हुए जमकर हंगामा किया। इस कारण सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ पर करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित रहा। आने-जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रखंड के बघारी, टिकौली, गंगवाड़ा बुजुर्ग, देवनाबुजुर्ग समेत कई पंचायत से चलकर सैकड़ों संख्या में आए नाराज उपभोक्ताओं ने कहा कि बिजली विभाग के लापरवाही से 15 दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप है। लोगों का आरोप है कि विभाग द्वारा रखे गए कुछ प्राइवेट बिजली मिस्त्री ठीक करने के नाम पर बार-बा...