गोंडा, अगस्त 12 -- गोण्डा, संवाददाता। बिजली नहीं है तो मेडिकल कॉलेज में सीटी स्कैन की जांच नहीं हो पाएगी। कई बार तो मरीज बिजली न होने के कारण बिना सीटी स्कैन कराए ही बैरंग वापस लौट जाते हैं। सीटी स्कैन कक्ष से जुड़े कर्मचारियों ने जनरेटर से कनेक्शन जोड़े जाने के लिए कई बार प्रयास भी किया लेकिन सफल नहीं हो सके। कर्मचारियों ने कनेक्शन जोड़ने की मांग की है। मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में दो वर्षों बाद सीटी स्कैन मशीन ठीक हो पाई है और मरीजों की जांच होने लगी है। सारी जांचें एक छत के नीचे उपलब्ध कराने की मंशा से स्थापित क्षेत्रीय निदान केंद्र (आरडीसी) में सीटी स्कैन मशीन स्थापित की गई है। सीटी स्कैन मशीन से जांच तो शुरु करा दी गई लेकिन जनरेटर से कनेक्शन नहीं दिया गया, जिसके कारण बिजली होने पर ही सीटी स्कैन जांच हो पाती है। ...