बहराइच, जून 20 -- बहराइच, संवाददाता। भीषण उमस में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। शहर से लेकर कस्बों में चार से छह घंटे दिन में फीडर बंद रहे। ग्रामीण इलाकों में रात भर लोग रतजगा करते रहे। बारिश के बाद सुबह 10 बजे बिजली बहाल हुई तो मरम्मत के नाम पार कटी और शाम चार बजे तक लोग बेहाल रहे। बहराइच शहर के लगभग सभी इलाकों में हालात बदतर रहे। रात 12 बजे बारिश के साथ बिजली कटी तो दो बजे आई उसके बाद दोबारा कहीं तीन बजे तो कहीं पांच बजे तक ट्रिपिंग होती रही। सुबह 10 बजे कई इलाकों में मरम्मत के नाम पार बिजली कटी इससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इन्वर्टर रात में ठीक से चार्ज नहीं हो पाए इससे लोगों को दिन में राहत का कोई उपाय नहीं सूझा। खासतौर से घर में महिलाएं और बच्चे बेहद परेशान रहे। शहर के सिविल लाइंस,रायपुर राजा, बड़ी हाट,मेवातीपुरा,दरगाह रोड, प...