झांसी, फरवरी 5 -- झांसी (मऊरानीपुर), संवाददाता साहब, अघोषित बिजली मुसीबत बन गई है। योजना के तहत लगे नलों से कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है। खेतों को आवारा मवेशी, वनरोज चट कर रहे हैं। यह समस्या गांव कंजा चितावत की है। जिसको लेकर किसान आक्रोशित हो गए। उन्होंने जिम्मेदारों से बिजली-पानी और नीलगायों से छुटकारा दिलाने को आवाज उठाई। चेतावनी दी कि समस्या नहीं सुलझी तो आंदोलन होगा। गांव के ओमप्रकाश नन्ना, पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा अघोषित कटौती की जा रही है। नीलगाय (वनरोज) की धमा चौकड़ी के चलते किसान फसलों को बचाने में नाकाम, हर घर नल योजना के अंतर्गत पूरे गांव में पानी न पहुंचना, किसानों की उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कुआंगांव फीडर से कंजा चितावत में बिजली की आपूर्ति होती है। लेकिन बिजली न मिलने से खेतों की सिं...