मऊ, सितम्बर 11 -- रानीपुर। ब्लाक मुख्यालय स्थित रानीपुर विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को पहुंचे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने बिजली दुर्व्यवस्था के विरोध में आक्रोश जताया। इस दौरान मौजूद उपखंड अधिकारी उमेश चंद्र को लो-वोल्टेज और बिजली कटौती की समस्या समाधान की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने चेताया कि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन करने को हम बाध्य होंगे। ग्रामीण उपभोक्ताओं ने बताया कि आए दिन मेन लाइन में फाल्ट, अनियमित बिजली कटौती, लो-वोल्टेज के कारण हम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नलकूप आदि नहीं चलने से किसानों की खेती किसानी प्रभावित हो रही है। पानी के अभाव में धान की सिंचाई बाधित हो रही है। ऐसे में किसान परेशान हैं। बरसात नहीं होने से पड़ रही गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। वहीं, लो-वोल्टेज और बिजली कटौती क...