गाजीपुर, जनवरी 11 -- गहमर। क्षेत्र में व्याप्त बिजली दुर्व्यवस्था को लेकर रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति गहरा आक्रोश देखने को मिला। बैठक में ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही गांव में जर्जर और पुराने बिजली तारों को नहीं बदला गया तो वे सड़क पर उतरकर धरना-प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। गांव के बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि हनुमान चबूतरा, भैरवराय, बाबुराय, पंडित की छावनी, साईं का बेर सहित कई मुहल्लों में लगे बिजली के तार अत्यंत पुराने और जर्जर हो चुके हैं। तार आए दिन टूट जाते हैं, जिससे विद्युत आपूर्ति बाधित होने के साथ-साथ हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कई स्थानों पर बिजली के पोल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं, लेकिन...