गुड़गांव, जून 26 -- गुरुग्राम। बिजली की दर बढ़ने से गुरुग्राम के एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) उद्योगों पर महंगाई की मार पड़ी है। छोटे उद्योगों में उत्पादन की लागत बढ़ने से अब उन्हें नुकसान उठाना पड़ेगा। उद्योगों के बिजली बिल में इससे करीब 50 फीसदी का इजाफा हुआ है। इससे उद्योगों को प्रति यूनिट की कीमत 10.31 रुपये पड़ेगी। गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआईए ) की ओर से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को 24 जून को पत्र लिखा है। इसमें दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) द्वारा हाल ही में विद्युत दरों में की गई वृद्धि को वापस लेने की मांग की है। जीआईए अध्यक्ष जेएन मंगला ने कहा कि गुरुग्राम में सात हजार एमएसएमई उद्योग संचालित होते है। एमएसएमई क्षेत्र हरियाणा राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए रीढ़ की हड्डी के रूप में कार्य करता है। विद्य...