बिजनौर, जुलाई 5 -- कोतवाली देहात। भारतीय किसान यूनियन भानू ने विद्युत दर बढ़ाने का विरोध किया गया। चेताया कि विद्युत दरें बढ़ाई गई तो सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा। शनिवार को ब्लॉक प्रांगण में आयोजित बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री नरेश प्रधान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली दरें बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है। यह किसानों और आम नागरिकों के हितों पर कुठाराघात है। जनता पहले ही महंगाई की मार झेल रही है। विद्युत दरें बढ़ने से सभी की आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ेगा। जनपद में गुलदार का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग तथा प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है। मंडावर क्षेत्र में एक सप्ताह पूर्व एक दो वर्ष के बच्चे को गुलदार ने मार डाला। इसके बावजूद गुलदार के लिए कोई ठोस कार्य योजना तैयार नहीं हुई है। उन्होंने गुलदारों को पकड़कर वन में भिजवान...