नोएडा, जुलाई 15 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाने के लेकर आज ग्रेटर नोएडा में जनसुनवाई होगी। वहीं कल यानी गुरुवार को मेरठ मुख्यायल में जनसुनवाई होगी। विद्युत नियामक आयोग द्वारा जनसुनवाई की जाएगी। इसमें बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर बिजली उपभोक्ताओं का पक्ष लिया जाएगा। विद्युत निगम के अधिकारियों के अनुसार ग्रेटर नोएडा में 16 जुलाई यानी बुधवार को बिजली दरों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग (यूपीईआरसी) द्वारा एक सार्वजनिक सुनवाई आयोजित की जाएगी। इस सुनवाई में उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीपीसीएल) और नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) के खिलाफ उपभोक्ता परिषद अपनी आपत्तियां दर्ज कराएगा। इसके साथ ही क्षेत्र के उपभोक्ता भी अपनी आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। हालांकि उपभोक्ताओं में ...