नोएडा, जुलाई 17 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। बिजली की दरें बढ़ाने को लेकर हुई जन सुनवाई में गौतम बुद्ध नगर के उपभोक्ताओं ने भी आपत्ति जताई है। जन सुनवाई का यह कार्यक्रम मेरठ के शक्ति भवन में विद्युत नियामक आयोग द्वारा किया गया। इसमें जिले के उपभोक्ताओं को भी आमंत्रित किया गया। जिले के यूपीपीसीएल के उपभोक्ताओं ने जन सुनवाई में अपनी आपत्तियां दर्ज कराई। विद्युत नियामक आयोग द्वारा प्रदेश में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित करके उपभोक्ताओं के सुझाव और आपत्तियां ली जा रही है। इसके चलते नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ के उपभोक्ताओं के लिए मेरठ में जन सुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें जिले से विद्युत निगम के मुख्य अभियंता एसके जैन, अधीक्षण अभियंता प्रथम विवेक कुमार पटेल और अधीक्षण अभियंता द्वितीय रितेश आनंद भी पहुंचे। उपभोक्ताओं ने बिजली की दरें बढ़ाने...