रांची, अप्रैल 29 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (जेएसईआरसी) बुधवार को वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई बिजली दरों की घोषणा करेगा। आयोग ने इस संबंध में सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। जानकारी के मुताबिक, बिजली दरों में प्रति यूनिट एक रुपये से कम की लगभग 25 से 50 पैसे तक की बढ़ोतरी हो सकती है। नई दरें एक मई से जारी की जा सकती हैं। उल्लेखनीय है कि बीते साल 30 सितंबर के टैरिफ ऑर्डर में बिजली दरों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी। आयोग ने बिजली दर में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर जनसुनवाई और स्टेक होल्डर के साथ बैठकों की प्रक्रियाएं पूरी कर ली है। बीते साल दो दिसंबर को झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने दरों में औसतन दो रुपये प्रति यूनिट तक की वृद्धि का प्रस्ताव दिया है। जेबीवीएनएल ने घरेलू, ग्रामीण, वाणिज्यिक और औ...