लखनऊ, जुलाई 10 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता बिजली दरों में करीब 45 फीसदी की बढ़ोत्तरी के मामले में नियामक आयोग शुक्रवार को वाराणसी में जनसुनवाई करेगा। उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने कहा है कि जनसुनवाई में वे खुद भाग लेंगे और बिजली दरों में बढ़ोत्तरी का विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं का विभाग पर 33 हजार करोड़ से अधिक सरप्लस निकल रहा है। ऐसे में बिजली दरें और कम होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि एक ओर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम में वर्ष 2025-26 की बिजली दर की सुनवाई होने जा रही है, वहीं इस बिजली कंपनी को भविष्य में तीन भागों में बांटने का प्रस्ताव भी आयोग के सामने सलाह के लिए रखा गया है। यह अपने आप में विरोधाभासी है। वर्मा ने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दर का प्रस्ताव आयोग में दाखिल कर दिया गया है और उस पर सुन...