हल्द्वानी, दिसम्बर 5 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने ऊर्जा निगम बोर्ड के बिजली दरों में 16.23 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव को जनता पर सीधा हमला बताया। उन्होंने कहा कि महंगाई से जूझ रही जनता पर उत्तराखंड सरकार ने एक और बोझ लाद दिया है। यह फैसला जनविरोधी ही नहीं, बल्कि प्रदेशवासियों की आर्थिक कमर तोड़ने वाला कदम है। शुक्रवार को प्रेस को जारी एक बयान में आर्य ने कहा कि उत्तराखंड को ऊर्जा प्रदेश कहा जाता है, लेकिन विडंबना है कि जिन लोगों ने बिजली परियोजनाओं के लिए जमीन, गांव और अपनी संस्कृति तक गंवाई, आज वही सबसे महंगी बिजली खरीद रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की बिजली नीति आज 'सेवा आधी, बिल दोगुना' बनकर रह गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में न गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल रही है, न समय पर मेंटेनेंस। ऐसे म...