मऊ, जून 25 -- मऊ। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को जिला कार्यालय अलाउद्दीनपुरा में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने घरेलू बिजली की दरों में 45 प्रतिशत तक वृद्धि किए जाने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए इसे तुरंत वापस लिए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस समय ऑनलाइन कारोबार के बढ़ने के कारण बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। व्यापारी वर्ग व्यापार नहीं कर पाने के कारण बुरी तरह से परेशान है। हालत बद से बढ़तर हो गई है। ऐसे में घरेलू बिजली की दरों को 45 प्रतिशत बढ़ाने का प्रस्ताव पूरी तरह से गलत है। इस तरह के प्रस्ताव का उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल विरोध करती है। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से इस प्रस्ताव को जनहित में मंजरी नहीं देने की मांग किय...