रांची, दिसम्बर 2 -- प्रस्तावित दरें उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पैदा करेंगी रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ( जेबीवीएनएल) द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष के लिए बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किए जाने पर भाजपा ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए हैं। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि प्रस्तावित दरें आम उपभोक्ताओं, किसानों, छोटे दुकानदारों और उद्योगों के लिए अतिरिक्त आर्थिक दबाव पैदा करेंगी। प्रतुल ने कहा कि प्रस्ताव के अनुसार ग्रामीण घरेलू उपभोक्ताओं की दर Rs.6.70 रुपए प्रति यूनिट से बढ़ाकर लगभग Rs.10.20 प्रति यूनिट और शहरी घरेलू उपभोक्ताओं की दर Rs.6.85 रुपए से बढ़ाकर 10.30 रुपए प्रति यूनिट किए जाने की संभावना है। इसके साथ ही मासिक फिक्स्ड चार्ज और कमर्शियल श्रेणी की दरों में भी उल्ल...