गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। बिजली दरों में की गई वृद्धि से आर्थिक तंगी झेल रहे उद्योगों के लिए परेशानी बन गई है। अप्रैल महीने से उद्योगों पर प्रति यूनिट दरों में बढ़ोतरी के अलावा फिक्स चार्ज में बेतहाशा वृद्धि की गई है। जिससे उद्योग जगत की चिंता बढ़ा दी है। विशेषकर छोटे उद्योगों की तो कमर तोड़ कर रख दी है। इससे उद्योगों के उत्पादन करने पर उद्यमियों को महंगा पड़ेगा। हाल में हुई बिजली दरों में वृद्धि से जिले के 13 हजार उद्योगों के लिए परेशानी बढ़ा दी है। प्रोग्रेसिव फेडरेशन ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (पीएफटीआईI) के चेयरमैन दीपक मैनी के अनुसार बिजली दरों में की गई वृद्धि न केवल लोगों के लिये परेशानी का सबब बन गई है, बल्कि पहले से आर्थिक तंगी झेल रहे उद्योग जगत के लिये पूर्णतया घातक सिद्ध होने जा रही है। मैनी ने कहा कि प्रति यूनिट दरों में बढ़ो...