लखनऊ, जून 17 -- क्रांतिकारी किसान यूनियन ने बिजली की प्रस्तावित दरों को तत्काल वापस लेने की मांग सरकार से की है। संगठन ने मंगलवार को विस्तारित राज्य समिति की वर्चुअल बैठक में इस संबंध में बात की। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि आज बिजली आम आदमी की जरूरत है और लोक कल्याणकारी सरकार की जिम्मेदारी है कि वह देश की जनता को सस्ती और पर्याप्त बिजली उपलब्ध करवाए। डॉ. पाल ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन में बिजली का निजीकरण भी मुख्य मुद्दों में शामिल है। यूपी सरकार से मांग है कि बिजली के निजीकरण के जनविरोधी फैसले को वापस ले। बैठक में फैसला लिया गया कि 22 जून को राजधानी में प्रस्तावित महापंचायत में संगठन भी शामिल होगा। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 24 जून को होने वाले साझा विरोध-प्रदर्शन में संगठन शामिल होगा।

हिंद...