काशीपुर, अप्रैल 15 -- काशीपुर। कुमाऊं गढ़वाल चैंबर आफ कामर्स एंड इंड्रस्टी के अध्यक्ष अशोक बंसल ने कहा कि उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के बिजली की दरों में 6 से 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी का निर्णय आम जनता, उद्योग और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा झटका है। यह वृद्धि न केवल विद्युत उपभोक्ताओं पर आर्थिक दबाव बढ़ाएगी बल्कि विभिन्न स्तरों पर गम्भीर दुष्प्रभाव भी डालेगी। मंगलवार को प्रेस को जारी बयान में केजीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि घरेलू बिजली दरों में वृद्धि से निम्न और मध्यम वर्गीय परिवारों के मासिक बजट पर भारी दबाव पड़ेगा। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट दरों में 25 पैसे से लेकर 50 पैसे तक की वृद्धि हुई है। उच्च बिजली दरों से उत्पादों और सेवाओं की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे महंगाई दर में वृद्धि हो सकती है। बड़े उद्योगों को भी प्रति यूनिट ऊर्जा ...