बागपत, जून 18 -- उत्तर प्रदेश में बिजली दरों में प्रस्तावित बढ़ोतरी को लेकर आम आदमी पार्टी विरोध-प्रदर्शन करेगी। पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका ने कहा कि योगी सरकार ने सस्ती और मुफ्त बिजली देने का वादा करके सत्ता में आने का जनादेश हासिल किया था, लेकिन अब दरें बढ़ाकर जनता की जेब पर बोझ डाला जा रहा है। बुधवार को बागपत सहित प्रदेश के हर जिले में विरोध प्रदर्शन किए जाएंगे। यदि सरकार ने प्रस्तावित दरों को वापस नहीं लिया तो पार्टी प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...