मुरादाबाद, जून 24 -- तराई किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने बिजली दरों को कम करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम बिलारी को सौंपा। मंगलवार को तहसील पहुंचे किसान संगठन के पदाधिकारी ने कहा कि विद्युत को निजी कंपनियां से हटाया जाए साथ ही लगातार विद्युत दरों में हो रही वृद्धि को भी काम किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी है कि सभी को सुलभ विद्युत आपूर्ति दी जाए, निजी कंपनियां बिजली से मुनाफा कमाने के लिए रेट बढ़ाती जा रही है। वहीं प्रदेश सरकार ने भी 30 फ़ीसदी बिजली के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव बिजली की कंपनियों को दिया जा चुका है। जानबूझकर बिजली विभाग द्वारा घाटे का तर्क दिया जा रहा है जो बिल्कुल निराधार है। विद्युत विभाग को 119600 करोड़ का घाटा दिखाया जा रहा है। आरोप लगाया कि जबकि 72000 करोड रुपए से अधिक ...