संभल, जून 21 -- अगर बिजली की दरें बढ़ीं, तो उपभोक्ताओं की जेब पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। बिजली दर बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को लेकर विपक्ष ने आपत्ति जताई है। विपक्ष के नेताओं ने एकस्वर में कहा कि जनता पहले से ही बेरोजगार होने के साथ परेशान भी है और अब बिजली दरों में बढ़ोत्तरी की जा रही है। जिससे लोगों की जेब पर खर्च और अधिक बढ़ जाएगा। बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही जोर का झटका लगाने की तैयारी शुरू हो गई है। यूपी पॉवर कॉरपोरेशन ने बिजली के रेट बढ़ाने का प्रस्ताव दिया है। अगर उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग ने यूपीपीसीएल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी, तो बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी जाएगी। इसका असर शहरी और ग्रामीण दोनों उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 143 रुपये प्रति किलोवाट के अनुसार बिल देना होगा, अभी तक 110 रुपये प्रति किलोवाट के...