अमरोहा, जून 4 -- भारतीय किसान यूनियन संयुक्त मोर्चा पदाधिकारियों की बैठक मंगलवार को क्षेत्र के गांव फाजलपुर में अरुण सिद्धू के आवास पर हुई। राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि प्रदेश में किसान की हालत दयनीय है। सरकार इसको लेकर गंभीर नहीं है। कहा कि प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाई गईं तो संगठन आंदोलन करेगा। किसी भी कीमत पर किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा। राष्ट्रीय मुख्य सचिव अरुण सिद्धू ने कहा कि सरकार बार-बार किसानों के साथ जुमलेबाजी कर रही है। चुनाव आने पर सरकार नई-नई घोषणाएं करती है और फिर चुनाव के बाद जमीन पर नजर नहीं आती। बैठक में डूंगर सिंह, दिनेश कुमार उपाध्याय, रामचंद्र सिंह, जसवीर सिंह, प्रभु सिंह, प्रेमपाल नाथ, जयंत कुमार आदि को प्रमाण पत्र देकर मनोनयन किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौहान, जिलाध्यक्ष रा...