गुड़गांव, दिसम्बर 24 -- रेवाड़ी,संवाददाता। जिला के पाल्हावास बिजली दफ्तर में बुधवार सुबह सीएम फ्लाइंग ने रेड की। निरीक्षण के दौरान जेई समेत पांच कर्मचारी गैरहाजिर पाए गए और विभिन्न विभागों से संबंधित 9 फाइलें और शिकायतें लंबित मिली। जिसकी रिपोर्ट कार्रवाई के लिए भेज दी गई। सीएम फ्लाइंग की रेड से कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। निरीक्षक सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व सीएम फ्लाइंग की टीम पाल्हावास बिजली निगम कार्यालय पहुंची। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एसडीओ विजयपाल की मौजूदगी में दफ्तर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेई रजनीश चोपड़ा, एएफएम दौलत राम, एलडीसी विष्णु राम, एलएम बीना और एलएम गीता गैरहाजिर मिले। टीम ने दफ्तर में विभिन्न मामलों से संबंधित शिकायतों और आवेदनों की जांच की। जांच में सीएम विंडो की तीन शिकायतें लंबित मिली। इंस्पेक्टर संतेंद्र कुमा...