चक्रधरपुर, अगस्त 3 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। कराईकेला के लाण्डुपोदा नीचे टोला में शुक्रवार शाम फ्यूज जोड़ने के दौरान घायल बिजली के अनुबंधकर्मी श्याम सुंदर रजक के परिजनों व ग्रामीणों ने शनिवार दोपहर पंप रोड स्थित बिजली विभाग के दफ्तर में जमकर हंगाम किया। ग्रामीणों ने ऑफिस के गेट पर ही हंगामा किया और न्याय दिलाने की मांग की। रजक की मां ने बताया कि घटना के बाद परिजनों को शाम 6 बजे तक विभाग ने कोई सूचना नहीं दी गई। वे लोग खुद की सूचना पर जमशेदपुर गए, जहां रजक की स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। ग्रामीणों ने विभाग की लापरवाही का आरोप लगाकर जांच की मांग की है। रजक का 50 फीसद हिस्सा जला हुआ है। पिछले 8 सालों से जेबीवीएनएल में कार्यरत हैं। 1 अगस्त को दोपहर 3.36 मिनट पर लाण्डुपोदा फिडर से शाटडाउन लेकर लाण्डुपोदा आदिवासी टोला में प्यूज बांधने का काम कर रहा...