वाराणसी, मई 24 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। 'इंकलाब जिंदाबाद, 'भ्रष्ट प्रबंधन होश में आओ, 'निजीकरण का प्रस्ताव वापस लो 'तानाशाही नहीं सहेंगे जैसे नारे शुक्रवार को बिजली दफ्तारों में गूंजे। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बिजलीकर्मियों में जोश भरा। बाद में कार्य बहिष्कार कर जुलूस की शक्ल में कर्मचारी और अफसर भिखारीपुर पहुंचे और हनुमान मंदिर पर सभा की। सभा के बाद सभी एमडी कार्यालय पहुंच गए। गेट बंद होने पर आंदोलनकारियों ने बाहर ही धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान अभियंता संघ के प्रदेश महासचिव जितेन्द्र सिंह गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री से निजीकरण की प्रक्रिया निरस्त कराने की अपील की गई है। संघर्ष समिति के केंद्रीय पदाधिकारी महेंद्र राय ने कहा कि भीषण गर्मी में उपभोक्ताओं को हम कोई तकलीफ नहीं होने देना चाहते। ...