लातेहार, अक्टूबर 10 -- बेतला प्रतिनिधि । केचकी पंचायत के ग्राम सरईडीह स्थित संजू प्रसाद के घर पास से गुजरते 95 एमएम के केबुल विद्युत तार में शुक्रवार को अचानक आग लग गई। केबुल तार धू-धू जलकर नीचे गिरने लगा।इससे पास में खड़ी स्कूल बस आग की चपेट में आने से बाल-बाल बच गई। बाद में इसकी सूचना पाकर धीरेन्द्र कुमार,असलम अंसारी आदि विद्युतकर्मी तत्काल वहां पहुंचे और आग पर काबू पाया। इस तरह बहुत बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसबारे में विद्युतकर्मियों ने इन दिनों नंगे तारों की जगह केबुल तार बिछाए जाने के दौरान तारों में फॉल्ट आने की वजह से ऐसी नौबत आने की बात बताई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...