सीवान, जुलाई 5 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बड़हरिया - तरवारा मुख्यमार्ग के गंडक विभाग के कार्यालय के गेट के समीप और बिजली के पावर हाउस जाने वाली गेट के सामने बहुआरा कादिर पंचायत के पकड़ी सुलतान के ग्रामीणों ने बिजली अपनी समस्या को लेकर और जर्जर तार को नहीं बदलने से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ टायर जला कर आगजनी करते हुए सड़क जाम किया। ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इसको लेकर बड़हरिया- तरवारा मुख्यमार्ग लगभग घंटों जाम रहा। जाम रहने से दोनों तरफ छोटी - बड़ी वाहनों की एक लंबी कतार लग गई।आवागमन ठप हो गया। ग्रामीणों का आरोप था कि लगभग 17 वर्षों से बिजली का जर्जर तार है। चार दिन पहले जर्जर तार को गिरने से एक गाय और तीन बकरी जल गई। बिजली के जर्जर तार को गिरने से पकड़ी सुलतान श्य...