मधेपुरा, अप्रैल 9 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव में पेड़ काटने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। काटे गए पेड़ 33 केवी बिजली तार पर जा गिरा। इससे बिजली विभाग को भारी क्षति होने की बात कही जा रही है। बताया गया कि रानीपट्टी के मो. आलम और झिटकिया वार्ड 4 निवासी मो. मुस्ताक ने बिजली विभाग और वन विभाग को बिना सूचना दिए पेड़ काट डाला। पेड़ सीधे 33 केवी बिजली तार पर गिरा। इससे पांच पोल का वी ब्रैकेट क्लैम्प, तार, पिन इंसुलेटर और डिस्क सहित कई उपकरण क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। टीम का नेतृत्व कर रहे कनीय विद्युत अभियंता सुशील कुमार ने बताया कि इस लापरवाही से नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को करीब एक लाख 25 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने इसकी सूचना कार्यपा...