मुंगेर, सितम्बर 3 -- बरियारपुर, निज संवाददाता। बरियारपुर बस्ती काली स्थान गांव में मंगलवार की सुबह में घर में बिजली का तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से 22 वर्षीय युवक साकेत कुमार पिता स्व. त्रिवेणी तांती की मौत हो गयी। बरियारपुर पुलिस ने परिजन से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। जानकारी के अनुसार बिजली तार जोड़ने के क्रम में करंट लगने से साकेत कुमार अचेत होकर गिर पड़ा। परिजन स्थानीय डॉक्टर के पास ले गये, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी प्रीति कुमारी एवं अन्य परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। साकेत कुमार का तीन वर्ष पूर्व मुंगेर की प्रीति कुमारी से प्रेम विवाह किया था। तीन भाइयों में वह सबसे छोटा था। -------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...