लोहरदगा, नवम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता।बिजली तार और उपकरण चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए लोहरदगा किस्को थाना पुलिस ने चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी का सामान ढोनेवाली वैगन आर गाड़ी और चारी का 90 मीटर बिजली तार भी बरामद हुआ है। यह सभी एचटी लाइन का बिजली तार चोरी करते थे। सोमवार को किस्को एसडीपीओ वेदांत शंकर ने प्रेसवार्ता में बताया कि लोहरदगा पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार रविवार को एक विशेष छापेमारी टीम का गठन कर किस्को थाना प्रभारी मानस कुमार साधु, पुअनि विजय सामद, हवलदार चितरंजन प्रसाद, आरक्षी रतनलाल किस्कू, आरक्षी लक्ष्मण उरांव एवं सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई। इसी दौरान वैगेन आर वाहन संख्या जेएच 01एवी-3621 को रोककर तलाशी ली गई। जिसमें चोरी का 90 मीटर एचटी लाइन तार पाया गया। मौके से चारों आरोपी गिरफ्त...