अमरोहा, जुलाई 13 -- पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने की वारदात का खुलासा किया है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। चोरों से 45 हजार रुपये की नकदी समेत लोहे व एल्युमिनियम का सामान भी बरामद किया गया है। गौरतलब है कि मेरठ से अमरोहा जिले की बिजली सप्लाई के लिए लाइन जोड़ी जा रही है। काम आरएस इंफ्रा कंपनी कर रही है। कंपनी का गोदाम क्षेत्र में कुमराला पुलिस चौकी से 500 मीटर की दूरी पर बना है। बीती तीन जुलाई की रात गोदाम पर तैनात चौकीदार को बंधक बनाकर चोर एक किमी लंबा तार चोरी कर ले गए थे। मामले में कंपनी के स्टोर इंचार्ज दुलार चंद की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश प्रधान ने बताया कि मामले में अरबाज पुत्र शराफत अली व फरियाद पुत्र निवासी पपसरा खादर को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 45 हजार ...