कोडरमा, नवम्बर 18 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के डंडाडीह स्थित कंझीयाडीह में सोमवार की देर रात बड़ा हादसा हो गया। गांव के खेतों और खलिहानों के ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ी। इसी दौरान तार में उठी चिंगारी ने आसपास रखे किसानों के धान में आग लगा दी। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी तेज हो गईं कि कुछ ही मिनटों में पूरा धान जलकर राख में तब्दील हो गया। घटना में किसानों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार किसान कालेश्वर राणा, नारायण राणा, कालेश्वर साव सहित कई ग्रामीणों के खलिहान में रखा धान पूरी तरह जल गया। ग्रामीणों ने बताया कि घटना रात के वक्त हुई, लेकिन अंधेरा होने के कारण किसी को इसकी भनक नहीं लगी। सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर गए, तब जाकर घटना का पता चला। तब तक सभी किसानों की महीनों...