चक्रधरपुर, जनवरी 29 -- सोनुवा, संवाददाता । सोनुवा थाना क्षेत्र गोविंदपुर गांव स्थित गोविंदपुर पंचायत भवन के पास मंगलवार दोपहर को बिजली तार के सम्पर्क में आने से एक पुआल लदा टाटा एस मालवाहक वाहन में आग लग गई। इसके बाद चालक ने वाहन को सड़क किनारे स्थित खाली जगह में ले गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वाहन में लदे पुआल में लगी आग को बुझाने का प्रयास करने की कोशिश की। लेकिन, आग के विकराल रुप के सामने ग्रामीणों की कोशिश नाकाफी रही। आग से वाहन समेत वाहन में लदे पुआल पूरी तरह जल गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...