जमुई, जुलाई 31 -- जमुई । निज संवाददाता जमुई प्रखंड क्षेत्र के हरला गांव में झूल रहे 440 वोल्ट करंट प्रवाहित होती बिजली तार के संपर्क में आने से माधो उर्फ धर्मेंद्र चौधरी के पुत्र अजय चौधरी 35 साल की मौत मंगलवार की देर शाम हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मृतक युवक के शव को बुधवार की सुबह को सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है। बताया जाता है अजय चौधरी के दादा का दशकर्म कार्यक्रम था। जिसको लेकर अजय चौधरी काम कर रहा था तभी झूल रहे 440 वोल्ट बिजली तार के संपर्क में आ गया। जब तक स्थानीय ग्रामीण वह परिजन की नजर पड़ती, जबतक अजय चौधरी को करंट की चपेट से बचाया जाता तब तक अजय चौधरी की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया परिजन ...