लोहरदगा, फरवरी 24 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू के सुंदरू से ओपा जानेवाली रोड किनारे ओपा सारनटोली के नजदीक बिजली तार के चपेट में आने से गोपी टोली निवासी 55 वर्षीय परवल मिंज की मौत हो गई। बताया जाता है कि परवल मिंज अपना खेत जा रहा था। सरनाटोली के नजदीक एक पोल से दूसरे पोल तक खींचा गया बिजली का तार पहले से झूला हुआ था। वहीं घटनास्थल के नजदीक बने तालाब पिंड ऊंचा होने के कारण जमीन से काफी करीब झूल रहे तार के चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। घायलावस्था में ग्रामीणों ने कुडू सरकारी अस्पताल लाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बिजली विभाग के मिस्रियों ने घटनास्थल के नजदीक पोल गाड़कर तार ऊंचा करने का काम शाम तक जारी था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...