मुंगेर, जुलाई 21 -- धरहरा, एक संवाददाता। धरहरा प्रखंड के सारोबाग आदमपुर गांव में हाई वोल्टेज बिजली तार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक प्रमोद मंडल(45 वर्ष) पिता रथी मंडल था। वह स्वच्छता कर्मी था। जानकारी के अनुसार प्रमोद मंडल शनिवार की रात छत पर सोए हुए थे। नींद में उठने के दौरान उनका हाथ बगल से गुजर रहे बिजली तार के सपंर्क में आ गया। हादसे के बाद परिजन उन्हें एक निजी चिकित्सक के यहां ले गये। लेकिन चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी बिंदु देवी के अलावा चार बच्चों के छोड़ गया है। सूचना मिलने पर स्वच्छता पर्यवेक्षक शिवशंकर चौधरी ने पीड़ित परिवार को अपनी ओर से 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा ...