गिरडीह, मई 26 -- गांडेय। गांडेय अंचल के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बाघाडीह गांव में रविवार सुबह बिजली तार की चपेट में आने से दो सियार की मौत हो गई। ग्रामीणों की नजर पड़ने पर घटना की सूचना बिजली विभाग को दी। सूचना मिलने पर बिजली विभाग के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और टूटे हुए तार को दुरुस्त किया। जानकारी के अनुसार, अहिल्यापुर फीडर के बाघाडीह गांव स्थित तालाब से पास से गुजरे बिजली तार रविवार अहले सुबह अचानक गिर गया था। तार की चपेट दो सियार के आ जाने से मौत हो गई। बाघाडीह के ग्रामीणों ने संयुक्त रुप से कहा कि गांव में बिजली के तार जर्जर हो चुके हैं। हल्की आंधी बारिश में तार तुरंत टूट कर गिर जाता है। तार गिरने से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है इसलिए विभाग को जल्द से जल्द जर्जर तार को बदलना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...