रांची, मई 8 -- तमाड़, प्रतिनिधि। प्रखंड के चालाडीह-जेगोडकाई के बीच खेत में गिरे 11 हजार बोल्ट के बिजली तार की चपेट में आने से तीन बैलों की मौत हो गई। मृतक मवेशियों किसान चलाडीह निवासी अशोक उरांव, जेगोडकाई के गणेश सेठ और शंभू सेठ हैं। पीड़ित किसानों ने क्षतिपूर्ति के लिए स्थानीय प्रशासन से गुहार लगाई है। जानकारी मिलने पर बिजली विभाग के टेक्नीशियन मौके पर पहुंचे और जमीन पर पड़े बिजली के तार को दुरुस्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...