आरा, मई 2 -- -मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव स्थित काली मंदिर के समीप की गुरुवार को हादसा -पोल पर लटके तार में दौड़ रहा था करंट, मवेशी बांधने के दौरान हाथ सटने से गयी जान -इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान मजदूर ने रास्ते में तोड़ दिया दम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव स्थित काली मंदिर के समीप गुरुवार की शाम बिजली का करंट लगने से गैस प्लांट के एक युवक की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत युवक भकुरा गांव निवासी स्व. सीताराम राय का 30 वर्षीय पुत्र संदेश कुमार राय उर्फ संतोष था। वह गीधा स्थित गैस प्लांट में काम करता था। भकुरा पंचायत के पूर्व मुखिया उपेंद्र रजक ने बताया कि गांव स्थित पावर ग्रिड से 11 हजार वोल्ट का तार गुजरता है। गुरुवार की श...