आरा, नवम्बर 16 -- -कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप रविवार की दोपहर हुआ हादसा -कंटेनर साइड करने के चक्कर में सड़क किनारे पोल से टकराने से हुआ हादसा -आग लगते ही धू-धूकर जल उठा कंटेनर, आरा-छपरा फोरलेन पर मची रही अफरातफरी -पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-छपरा फोरलेन पर भोजपुर कोईलवर थाना क्षेत्र के जमालपुर बाजार के समीप रविवार दोपहर एक कंटेनर हाई टेंशन करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इससे जहां चालक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गयी, वहीं कंटेनर के पिछले हिस्से में आग लग गई। आग लगते ही कंटेनर धू-धूकर जल उठा। मृत चालक सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मांझी डुमरी गांव निवासी अमर प्रसाद का 21 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार था। वह पश्चिम बंगाल में कंटेनर चलाता था और नागपु...