कटिहार, सितम्बर 14 -- कदवा, एक संवाददाता कदवा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धनगामा स्थित गोरियाली कब्रिस्तान वार्ड संख्या 12 के समीप विद्युत विभाग के संवेदक द्वारा कराए जा कार्य के दौरान विद्युत की चपेट में आने के कारण एक मजदूर नवादा मलिक टोला निवासी विक्रम कुमार (24) की मौके पर ही मौत हो गई है। साथ ही काम कर रहे तीन अन्य मजदूर भी गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाबत जानकारी देते हुए समाजसेवी चमरू यादव ने बताया कि धनगामा पंचायत के गोरियाली कब्रिस्तान के समीप बिजली विभाग के द्वारा वायरिंग का कार्य करवाया जा रहा था। कार्य के दौरान चार मजदूर को बिजली का करेंट लग गया। जिसमें एक की मौके पर मौत हो गया। जबकि तीन व्यक्ति घायल हो गया। घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि मजदूर 11 हजार वोल्ट के तार का वायरिंग कर रहे थे। इसी क्रम में एलटी का तार में 11 हज...