लोहरदगा, अगस्त 25 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के चंदलासो गांव के नजदीक रविवार दोपहर लगभग चार बजे बिजली तार के चपेट में आने से चन्दलासो निवासी 50 वर्षीय भोला उरांव की घटनास्थल पर मौत हो गई। बताया जाता है कि भोला अपने घर से खेत में मछली पकड़ने जा रहा था। खेत के नजदीक मेन लाइन का तार चंदलासो नदी के नजदीक गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार के लोग आटो में भोला का शव कुडू अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। भोला अपने घर का अकेला कमाऊ सदस्य था। मृतक की एक बेटी और दो बेटे हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...