गोड्डा, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के मोहानी गांव निवासी सुर्यकांत यादव की नाबालिक लड़की अंजनी कुमारी 17 वर्षीय की 11 हजार बिजली तार के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना सोमवार सुबह सात बजे की है। घटना में नाबालिक का दोनों पैर दोनों हाथ एवं गार्डन गर्दन चेहरा जल गया है।इसके बाद परिजनों ने इलाज हेतु बोकारो में भर्ती कराया है।और थाना में आवेदन देकर सूर्यकांत यादव ने सनहा दर्ज कराया है। आवेदन में उल्लेख किया कि सोमवार सुबह-सुबह शौंच के लिए बहियार जा रही थी बगिचा के समीप पहले से ही 11 हजार बिजली का तार गिरा हुआ था। तार के चपेट में बच्ची आ गई और घटना घटी। घटना की जानकारी आधे घंटे बाद आसपास के लोगों को लगी इसके बाद लोग घटनास्थल पहुंचे हो बिजली विभाग को फोन कर लाइन को कटवाए उसके बाद बिजली तार की चपेट से मुक्त कर पाया। बिजली विभाग के ल...