बदायूं, अप्रैल 26 -- कस्बा में छोटा पॉवर हाऊस के पास शुक्रवार को बिजली के तारों में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इससे आधे कस्बे की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। लाइनमैन तारों को ठीक कर बिजली आपूर्ति सुचारू करने में जुट रहे। कस्बा के छोटा पॉवर हाऊस के पास शुक्रवार शाम बिजली के तारों में फॉल्ट के बाद आग लग गई। गनीमत रही कि हादसे के वक्त आसपास कोई मौजूद नहीं था। तारों में आग लगने से लोगों में अफरातफरी मच गई। तारों में आग लगने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना उपकेंद्र पर दी। सूचना पर पहुंचे लाइनमैनों ने उपकेंद्र पर सूचना देकर बिजली आपूर्ति बंद कराते हुए किसी तरह आग बुझाई। तारों में आग लगने के बाद आधे कस्बे की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिसके चलते उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...