चतरा, दिसम्बर 4 -- चतरा, प्रतिनिधि। शहर के विभिन्न मोहल्लों में बिजली विभाग की ओर से सड़क पर झुकी हुई तथा बिजली के खंभों पर लटक रही पेड़ों की टहनियों की कटाई का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। लंबे समय से ये टहनियां बिजली तारों से सटी हुई थीं, जिससे हल्की हवा में भी तार टूटकर सड़क पर गिर जाते थे। इससे न केवल आने-जाने वालों को दिक्कत होती थी, बल्कि आसपास के लोगों की सुरक्षा को भी खतरा बना रहता था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि बार-बार की गई शिकायतों के बाद विभाग ने आखिरकार कार्रवाई शुरू की है, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। कटाई में जुटे विभागीय कर्मचारियों द्वारा ऊँची और कमजोर टहनियों को हटाया जा रहा है, ताकि बिजली तारों को सुरक्षित किया जा सके और सड़क पर आवागमन सुचारू रहे। विभाग के सहायक अभियंता सत्यदेव कुमार रवि ने बताया कि यह अभियान 28 ...