पीलीभीत, नवम्बर 30 -- पूरनपुर, संवाददाता। बिजली के तारों से निकली चिंगारी से दो किसानों की गन्ने की फसल में आग लग गई। खेत स्वामी ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन दो एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। तहसील क्षेत्र के गांव उदयपुर कलां के रहने वाले हरपाल सिंह पुत्र अजीत सिंह और अवतार सिंह गुरदेव सिंह के खेत में गन्ने की फसल खड़ी है। बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजरी है। शनिवार को बिजली के तारों से निकली चिंगारी खेत में गिर गई। इससे गन्ने की फसल में आग लग गई। जानकारी लगते ही दोनों किसान शोर शराबा करते हुए खेत पर पहंुच गए। उन्होंने आग बुझाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। आग से दो एकड़ गन्ने की फसल जलकर राख हो गई। किसानों ने तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...