मऊ, मई 1 -- मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नम्बर दस कबीराबाद मोहल्ले के राजभर बस्ती में लोग बिजली दुर्व्यवस्था से जूझ रहे हैं। यहां लगभग 100 मकानों में निवास करने वाले लोग लम्बी केबल के सहारे अपने घरों तक बिजली ले जाने को विवश हैं। इस बाबत कई बार लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लगाए विभाग में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन अबतक समाधान नहीं हो सका है। साथ ही कबीराबाद के वाशिदों को सम्पर्क मार्ग के साथ ही जलनिकासी की समस्या से भी दो चार होना पड़ रहा है। कबीराबाद मोहल्ले के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची तो हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए। अपनी समस्याओं को लेकर लोगों के अंदर नाराजगी भी दिखी। मोहल्ले की आबादी लगभग 5000 है। इनमें से 2962 मतदाता प्रत्येक चुनाव में अपना मतदान करते हैं। लेकि...