नोएडा, मई 21 -- नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। नोएडा जोन के शहरी क्षेत्र में बिजली ढ़ांचे को मजबूत करने के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 में पावर कॉरपोरेशन ने 96.60 करोड़ रुपये से अधिक के बजट को मंजूरी दी है। इस बजट को विद्युत निगम के मुख्यालय से स्वीकृति मिल चुकी है। इस राशि का उपयोग नए उपकेंद्रों के निर्माण, विद्युत लाइनों की स्थापना, खंभों की मरम्मत और पुरानी लाइनों के नवीनीकरण सहित 446 विभिन्न परियोजनाओं पर किया जाएगा। इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत नोएडा में बिजली आपूर्ति को और विश्वसनीय बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अधीक्षण अभियंता विवेक पटेल ने बताया कि इस बजट के तहत नोएडा के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली ढांचे को उन्नत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर की बढ़ती आबादी और औद्योगिक गतिविधियों को देखते हुए बिजली की मांग में लगातार व...