गुड़गांव, मार्च 9 -- सोहना, संवाददाता। बिजली निगम सोमवार और मंगलवार को एसडीओ कार्यालय में डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए विशेष शिविर लगा रहा है। जिसमें डिफॉल्टर उपभोक्ता अपने बकाया बिल की अदायगी कर सकते है। उसके बाद निगम अपने बकाया बिल की राशि को वसूलने के लिए विशेष अभियान चलाएगा। बिजली निगम ने अपने डिफॉल्टर उपभोक्ताओं को अपना बकाया बिल जमा करने के लिए सोमवार और मंगलवार को दो दिवसीय शिविर का आयोजन करेगा। इस शिविर में बिजली निगम के उन उपभोक्ताओं को अवसर दिया जा रहा है, जिनका निगम पर बकाया बिल है। उक्त बिल को ऐसे उपभोक्ता निगम को अपना बकाया बिल की अदायगी कर सकते हैं। ताकि उनका बिजली का कनेक्शन चालू रहे सके। शिविर निगम के एसडीओ कार्यालय में लगाया जा रहा है। निगम के शहरी क्षेत्र के जेई सुमित गर्ग ने बताया कि शहरी और ग्रामीण ...