अमरोहा, जुलाई 26 -- ओटीएस 2024-25 में आवेदन करके किस्तें जमा न करने वाले बिजली डिफाल्टरों को विभाग 31 जुलाई तक बकाया जमा करके डिफाल्टर सूची से बाहर आने का एक मौका और दे रहा है। जिले में नौ हजार से ज्यादा ओटीएस डिफाल्टर हैं, जिन पर विभाग का करोड़ों बकाया है। इनमें से कुछ ने अब तक 3888 डिफाल्टरों ने 1.85 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। बिजली विभाग के बकाएदार उपभोक्ताओं ने ओटीएस 2024-25 में पंजीकरण कराया था। लेकिन उन्होंने किस्तें जमा नहीं कीं, ऐसे डिफाल्टर उपभोक्ताओं को निगम डिफाल्टर सूची से बाहर निकलने का एक और मौका दे रहा है। इसके लिए डिफाल्टर उपभोक्ताओं को दोबारा पंजीकरण कराने की भी जरूरत नहीं है। सरचार्ज पर लगाए जुर्माने को ओटीएस में मिल रही छूट का दस फीसदी या 1000 रुपये 31 जुलाई तक अतिरिक्त जमा करके डिफाल्टर, योजना की डिफाल्टर सूची से बाहर आ ...